SSC Recruitment 2025: 2423 Vacancies for Matric, Intermediate & Graduate – Apply Now
Overview:-
कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने सेलेक्शन पोस्ट फेज़ 13 भर्ती 2025 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इसमें लगभग 2,423 पदों पर भर्तियां की जाएंगी, जो अलग-अलग श्रेणियों में होंगी। यह पद उन उम्मीदवारों के लिए हैं जिन्होंने मैट्रिक (10वीं), इंटरमीडिएट (12वीं) या स्नातक (ग्रेजुएशन) तक की पढ़ाई पूरी की है। यह भर्ती अभियान उन युवाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है जो केंद्रीय मंत्रालयों, विभागों और सरकारी कार्यालयों में नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं।
WWW.LATESTVACANCIES.IN Apply for SSC Selection Post Phase XIII 2025 – 2423 Vacancies Across Matric to Graduate Level Important Dates And Application Fee |
Important Dates | Application Fee |
Application Start : 2 June 2025 Last Date For Apply : 23/06/2025 Exam Date : As per Schedule Admit Card Available : Before Exam | Gen / EWS / OBC : 100/- SC / ST / PH : 0/- All Category Female : 0/- Mode of Payment: Online (Debit Card, Credit Card, Net Banking) |
Eligibility Criteria
शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualifications):
मैट्रिक स्तर (Matric Level) उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (हाई स्कूल) की परीक्षा पास की हो। | इंटरमीडिएट स्तर (Intermediate Level): उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं कक्षा (इंटरमीडिएट) की परीक्षा पास की हो। | स्नातक स्तर (Graduate Level): उम्मीदवार ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) प्राप्त की हो। |
परीक्षा पैटर्न और सिलेबस (Exam Pattern & Syllabus)
भर्ती प्रक्रिया में दो चरण शामिल हैं:
कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Computer-Based Examination – CBE)
स्किल टेस्ट (यदि लागू हो)
परीक्षा में शामिल विषय:
जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग (General Intelligence and Reasoning)
सामान्य ज्ञान (General Awareness)
गणितीय अभियोग्यता (Quantitative Aptitude)
अंग्रेज़ी भाषा और समझ (English Language and Comprehension)
अंकन प्रणाली:
प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं।
गलत उत्तर देने पर 0.50 अंक की नेगेटिव मार्किंग होगी।
परीक्षा की समय-सीमा 60 मिनट होगी।
स्किल टेस्ट:
कुछ विशेष पदों के लिए टाइपिंग टेस्ट या डाटा एंट्री टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
यह टेस्ट केवल योग्यता निर्धारण के लिए होगा और इसके अंक मेरिट में शामिल नहीं किए जाएंगे।
How to Fill SSC Selection Post XIII Online Form 2025
SSC सेलेक्शन पोस्ट फेज़ 13 भर्ती 2025 के लिए आवेदन करना आसान है। नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करें:
वेबसाइट पर जाएं
सबसे पहले ssc.gov.in पर जाएं।
रजिस्ट्रेशन करें
नए यूज़र हैं तो “New User? Register Now” पर क्लिक करके One-Time Registration (OTR) करें।
लॉगिन करें
रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें।
आवेदन फॉर्म भरें
‘Apply’ सेक्शन में जाएं, ‘Others’ चुनें और जिस पोस्ट के लिए आवेदन करना है, उसे सेलेक्ट करें।
डॉक्युमेंट अपलोड करें
पासपोर्ट फोटो, सिग्नेचर और जरूरी दस्तावेज़ अपलोड करें।
फीस जमा करें
अपनी कैटेगरी के अनुसार फीस ऑनलाइन जमा करें (जैसे: UPI, डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग)।
आवेदन सबमिट करें
सभी जानकारी एक बार चेक करें और फिर फॉर्म सबमिट करें।
जरूरी: आवेदन की एक कॉपी अपने पास सेव या प्रिंट करके जरूर रखें।
WWW.LATESTVACANCIES.IN SSC Recruitment 2025: 2423 Vacancies for Matric, Intermediate & Graduate – Apply Now Useful Important Links |
Apply Online Official Website Notification Dawnload Download Admit Card Result | Registration || Log in Official Website Click Here Before Exam Before Exam |