SSC Junior Hindi Translator (JHT)

SSC Junior Hindi Translator (JHT) भर्ती 2025 – पूरी जानकारी आसान हिंदी में

Overview:-

Staff Selection Commission (SSC) ने Junior Hindi Translator (JHT), Senior Hindi Translator (SHT) और अन्य पदों की भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं, वे 05 जून 2025 से 26 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

इस भर्ती के ज़रिए भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में हिंदी अनुवादक की भर्ती की जाएगी।

WWW.LATESTVACANCIES.IN
SSC Junior Hindi Translator (JHT) भर्ती 2025 – पूरी जानकारी आसान हिंदी में
Important Dates And Application Fee
Important Dates Application Fee
Application Start : 05 June 2025
Last Date For Apply :
26 June 2025
Exam Date : 12 Aug. 2025
Admit Card Available :
Before Exam
Correction Date : 1-2 July 2025
Gen / OBC / EWS : 100/-
PH/ SC / ST : 0/-
Mode of Payment: Online (Debit Card, Credit Card, Net Banking)

कुल पद: 437

➤ Post Codes और उनके नाम:

  • Junior Translation Officer (JTO) – Central Secretariat
  • Junior Translation Officer (JTO) – Armed Forces HQ
  • Junior Hindi Translator (JHT) / Junior Translator
  • Senior Hindi Translator (SHT)
  • Sub Inspector (Hindi Translator) – CRPF

JHT / JTO / JT (Code A, B, C)

Master’s Degree Hindi या English में (दूसरी भाषा अनिवार्य विषय होनी चाहिए)
या
Master’s Degree किसी भी विषय में (Medium English हो और Hindi अनिवार्य विषय हो)
और साथ में:
Hindi-English Translation का Diploma/Certificate या 2 साल का अनुभव

SHT / ST / SI (Code D, E)

वही Master Degree की योग्यता + 3 साल का Translation अनुभव

Special for Sub Inspector (CRPF):

Height: पुरुष – 165 cm | महिला – 155 cm

Chest: पुरुष – 77 से 82 cm

Minimum Age: 18 वर्ष
Maximum Age: 30 वर्ष
Sub Inspector (CRPF): 26/06/2025 तक
अन्य सभी पोस्ट: 01/08/2025 तक

👉 आयु में छूट सरकारी नियमों के अनुसार दी जाएगी।

  • SSC ने अब Live Photo Upload का नियम लागू किया है।
  • अब उम्मीदवारों को Webcam या MySSC App से लाइव फोटो खींचकर अपलोड करनी होगी।
  • फोटो में चेहरा साफ दिखना चाहिए और बैकग्राउंड हल्का या सफेद होना चाहिए।
  • SSC ने नया पोर्टल शुरू किया है: ssc.gov.in
  • जो उम्मीदवार अभी तक OTR नहीं कर चुके हैं, उन्हें पहले यह प्रक्रिया पूरी करनी होगी तभी वे किसी भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • सबसे पहले SSC की वेबसाइट पर जाएं और OTR प्रक्रिया पूरी करें।
  • उसके बाद JHT/SHT भर्ती लिंक पर जाकर Login करें।
  • मांगे गए सभी दस्तावेज तैयार रखें –
  • पासपोर्ट साइज फोटो (Live Capture),
  • हस्ताक्षर (Sign),
  • ID Proof,
  • शैक्षणिक प्रमाण पत्र
  • सभी डिटेल्स ध्यान से भरें और Submit करने से पहले फॉर्म का Preview जरूर देखें।
  • फीस भरने के बाद Final Submit करें और उसका प्रिंटआउट रखें।
  • Paper I: Objective Type (CBT – कंप्यूटर आधारित परीक्षा)
  • Paper II: Descriptive Type (Translation और Essay)
  • Document Verification: Final Stage में चयनित उम्मीदवारों का डॉक्युमेंट वेरीफिकेशन होगा।

🔗 अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए विज़िट करें:

👉 www.latestvacancies.in – यहां आपको SSC, UPSC, रेलवे, पुलिस और अन्य सरकारी भर्तियों की पूरी जानकारी आसान हिंदी में मिलती है।


अगर आप एक योग्य हिंदी अनुवादक (Hindi Translator) बनना चाहते हैं और केंद्र सरकार के किसी मंत्रालय या विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह मौका मत चूकिए। SSC की ये भर्ती आपके लिए सुनहरा अवसर है।

⏰ जल्दी करें – आवेदन की आखिरी तारीख है 26 जून 2025!

WWW.LATESTVACANCIES.IN
SSC Junior Hindi Translator (JHT) भर्ती 2025 – पूरी जानकारी आसान हिंदी में
Useful Important Links

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top