बीकानेर: राजस्थान की आठवीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम सोमवार शाम 5 बजे जारी किया जाएगा। यह जानकारी शिक्षा विभागीय परीक्षाएं बीकानेर के पंजीयक नरेंद्र कुमार सोनी ने दी। उन्होंने बताया कि परिणाम शिक्षा संकुल, जयपुर से घोषित किया जाएगा।
राज्य के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर इस अवसर पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और परिणाम की घोषणा करेंगे।
गौरतलब है कि आठवीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 20 मार्च से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं, जिनमें कुल 12.64 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था।