सरकारी महाविद्यालयो में B.A. / B.Sc./B.Com. Part I में एडमिशन के लिये
निम्न डाक्यूमेंटस की आवश्यकता होगी । अतः निम्न डाक्यूमेंटस बनाकर तैयार रखें
- 10वी की मार्कशीट ।
- 12वी की मार्कशीट ।
- पासपोर्ट साईज फोटो ।
- आधार कार्ड (आधार कार्ड में विद्यार्थी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम मार्कशीट के अनुसार होने चाहिये तथा ओटीपी के लिये मोबाईल नं जुड़े होने चाहिये) ।
- जन आधार कार्ड (जन आधार कार्ड में विद्यार्थी का नाम, डेट ऑफ बर्थ, पिता का नाम, माता का नाम हिन्दी व अंग्रेजी में मार्कशीट के अनुसार होने चाहिये तथा ओटीपी के लिये मोबाईल नं. जुड़े होने चाहिये)।
- जाति प्रमाण-पत्र (SC, ST, OBC के विद्यार्थियों के लिये। OBC के विद्यार्थियों का जाति प्रमाण-पत्र एक साल से ज्यादा पुराना नही होना चाहिये। EWS प्रमाण-पत्र General जाति के विद्यार्थियों द्वारा पात्रता के अनुसार बनवाने पर 10% आरक्षण मिलता है ) ।
- मूल निवास प्रमाण-पत्र ( सभी जाति के विद्यार्थियों के लिये ) ।
- बैंक अकाउंट (विद्यार्थी का स्वयं का बैंक अकाउंट स्कॉलरशिप के लिये जन आधार में जुड़ा होना चाहिये) ।
- आय प्रमाण-पत्र (सभी जाति के विद्यार्थियों के लिये एक पेज का ) ।
- बोनस सर्टिफिकेट (NSS, NCC, Sports, Scout Guide यदि है तो) ।